Uttarnari header

uttarnari

रसोई गैस सिलेंडर में भड़की आग, पिता-पुत्र की झुलसकर मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के रुद्रपुर जिले के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र से एक दुःखद ख़बर सामने आ रही है। जहां सोमवार रात करीब दस बजे ठाकुरनगर स्थित एक मकान में खाना बनाते समय सिलिंडर में आग लगने से इस हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई है।

बता दें, सूचना पर थाने के दरोगा विजय सिंह व कौशल भाकुनी मय पुलिस बल और दमकल कर्मी भी मय वाहन के आग बुझाने पहुंचे। पुलिस और दमकल कर्मियों ने मशक्कत कर आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन केदार सिंह और उनके मासूम बेटे की आग से झुलसकर मौत हो गई है। तो वहीं मृतक की पत्नी बच गई है। जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  हालांकि, पति और मासूम बेटे की मौत सामने होते देख महिला बेसुध है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की वादियों में दीपिका और रणवीर ने मनाई शादी की सालगिरह 

बताया जा रहा है कि खाना बनाते समय सिलिंडर में आग लगने के दौरान केदार की पत्नी नेहा किसी काम से कमरे से बाहर आ गई थी जिससे वह तो बच गई।परन्तु इस हादसे ने कमरे में मौजूद 30 वर्षीय केदार सिंह और पास ही सो रहा दो साल का बेटा वंश बच नहीं पाए। सूचना पर पहुंचे पुलिस बल ने पिता-पुत्र और नेहा तीनों को जिला अस्पताल लाया। जहां डॉक्टर ने केदार व उनके बेटे वंश को मृत घोषित कर दिया जबकि नेहा का इलाज चल रहा है। 

यह भी पढ़ें - राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी ख़बर, नहीं मिलेगा मुफ्त राशन 


Comments