उत्तर नारी डेस्क
अगर आपके भी राशन कार्ड है और ऊपर से आप मुफ्त राशन योजना का लाभ ले रहे हो तो यह खबर आपके लिए बेहद ही जरूरी है। वैसे तो सस्ते गल्ले की दुकानों से मिल रहे राशन के लिए राशन कार्ड धारकों को हर रोज़ पूर्ति विभाग के चक्कर लगाने पढ़ रहे हैं। वहीं, राशन कार्ड के संबंध में जरूरी मानक करने के बाद भी कोई 4 तो कोई 6 महीने से कार्ड बनने के इंतजार में है। साथ ही बुजुर्ग और दिव्यांग तक को भी यहां के कई चक्कर लगाने पढ़ रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी डीएसओ कार्यालय से सिर्फ एक ही जवाब दिया जा रहा है कि केन्द्र सरकार ने राशन कार्ड बनाने के लिए अलाटमेंट तय किया होता है, हम चाह कर भी कार्ड नहीं बना सकते।
आपको बता दें कि एक ओर सरकार गरीबों के लिए सस्ते राशन की तमान योजनाएं लागू कर रही है, लेकिन इसके बाद भी गरीबों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं। वहीं, सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए पूर्ति विभाग की ओर से धरातल पर बेहतर प्रचार-प्रसार न करवाये जाने के कारण भी यह स्थिति बनी है। इस वजह से ही कई लोग योजनाओं से भी वंचित हैं। दरअसल, राशन कार्डधारकों को अपने राशन कार्डों को विगत अप्रैल 2020 तक आधार कार्ड से लिंक करवाना था। जिसके बाद ही राशन कार्ड ऑनलाइन होने थे। लेकिन, इसके बावजूद भी बड़ी संख्या में कार्डधारकों ने लापरवाही दिखाते हुए आवश्यक मानक पूरे नहीं किए। जिसके चलते मई 2021 में रुद्रपुर तहसील के 2500 राशन कार्ड को निरस्त कर दिया। वहीं जब पपत्रों का सत्यापन किया गया तो इनमें से 700 कार्डधारक रुद्रपुर में राशन कार्ड धारक होने के लिए अपात्र पाए गए। इसके बाद शेष बचे पात्रों में 1110 को आधार कार्ड समेत अन्य पपत्र सत्यापित होने पर उनके राशन कार्ड बनाकर उन्हें राशन दिया जाने लगा जबकि 690 लोग अब भी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन नहीं ले पा रहे हैं। जबकि, पूर्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उनकी ओर से लगातार कार्डधारकों को इसके संबंध में जानकारी दी गई।