उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कु0 पी0. रेणुका देवी जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होने वाली किसी भी आपदा/दुर्घटना सम्बन्धी घटना घटित होने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में थाना श्रीनगर पर सूचना मिली की एक पोकलैंड मशीन अलकनंदा के किनारे एन0आई0टी0 के पास कार्य कर रही थी अचानक जी0वी0के0 डैम से पानी छोड़े जाने से पोकलैंड मशीन व उसके चालक व परिचालक (1) धर्मेंद्र पुत्र श्री प्रकाश, उम्र- 41 वर्ष, निवासी- रोहतक हरियाणा (2) लकी पुत्र श्री रमेश, निवासी -उपरोक्त, जो अलकनंदा नदी के चपेट में आ गए और डूबने लगे है।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : धारदार हथियार से हमला करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान मय पुलिस टीम के राहत एवं बचाव उपकरणों के घटना स्थल पर पहुचे जहा पर कड़ी मशक्कत एवं सूझबूझ के बाद चालक एवं परिचालक को सकुशल नदी के बहाव से बाहर निकाला। जनपद पुलिस द्वारा किये गये नेक कार्य की चालक व परिचालक द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
राहत बचाव पुलिस टीमः-
1. हेड़ कांस्टेबल हरेन्द्र सिंह
2. आरक्षी सुन्दर सिंह
3. आरक्षी जल पुलिस महेन्द्र सिंह
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : इंजीनियर पिता ने अपने बेटे को दिए ठेके, हुआ निलंबित