उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में चोरों ने चोरी का नया तरीका ढूंढ निकाला है। पहले चोर ऑनलाइन ठगी कर लोगों को अपना शिकार बनाते थे। लेकिन अब एटीएम कार्ड बदलकर ठगी का नया तरीका खोज निकला है। बता दें कि देहरादून पुलिस को लोगों की सहायता करने के नाम पर उनका एटीएम बदलकर ठगी करने वाले अन्तर्राज्जीय गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है। रायपुर पुलिस ने एटीएम ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने हिमाचल/हरियाणा/दिल्ली/उत्तराखण्ड व जम्मू कश्मीर राज्यों में भी ठगी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। उन्होंने बताया कि हम तीनों आपस में रिश्तेदार है। साथ ही बताया कि हम लोग सुनसान जगहों पर लगे एटीएम में बुजुर्ग एवं महिलाओं को पैसे निकालने में मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल देते हैं तथा उस एटीएम का इस्तेमाल कर दूसरे एटीएम से पैसे निकाल लेते है। चूंकि एटीएम मशीन से एक बार में 20 हजार रूपये से ज्यादा नहीं निकलते है, जिस कारण हम बाकी पैसों की ऑनलाइन शॉपिंग कर लेते है। घटना करने के लिए हम स्विफ्ट गाडी का प्रयोग करते है, जिसमें घटना करते समय फर्जी नम्बर प्लेट लगा देते है व अपने मोबाईल फोन बन्द कर लेते है, जिससे पुलिस हमें ट्रेस न कर सकें एवं घटना करने के उपरान्त गाड़ी में उसकी सही नम्बर प्लेट लगा देते हैं। अभियुक्तगणों के विरूद्ध अन्य राज्यों में भी कई अभियोग पंजीकृत हैं, जिनके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें - देहरादून : हावड़ा एक्सप्रेस की छत पर चढ़ा युवक, हाईटेंशन तार को पकड़ की आत्महत्या की कोशिश
नाम/ पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
1- सोनू पुत्र सतवीर निवासी मौठे पोस्ट नासोद थाना हवि जिला रोहतक हरियाणा उम्र-28 वर्ष व्यवसाय- ड्राईवर ।
2- संदीप पुत्र वेदपाल निवासी ई 7/77 सुल्तान पुरी नोर्थ वेस्ट दिल्ली उम्र-35 वर्ष, व्यवसाय- ड्राईवर।
3- विनोद कुमार पुत्र रणधीर कुमार निवासी 66ए/2 गढी मौहल्ला नियार इन्द्रालोक कलोनी थाना सदर जिला रोहतक हरियाणा उम्र-38 वर्ष। व्यवसाय- परचून की दुकान ।
अभियुक्त गणो से माल बारमदगी का विवरण:-
1- एक कार स्विफ्ट न0: डीएल-04-एजेड-5750,
2- एक फर्जी नम्बर प्लेट: डीएल-08 सी-ए एक्स-8356
3- एक पुलिन्दा 12000/- रू0 नगद (500 के 24 नोट) (अभियोग से संबंधित)
4- एक एटीएम एसबीआई बैंक कार्ड (वादिनी मुकदमा का)
5- एक पुलिन्दा 77 एटीएम कार्ड (विभिन्न बैकों के)
यह भी पढ़ें - सोने की माला चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने 4 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार