उत्तर नारी डेस्क
कल 24 नवंबर 2021 बुधवार को श्री गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस है। इस उपलक्ष पर उत्तराखण्ड सरकार ने 24 नवंबर को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था। जिसे अब ससंशोधित कर 8 दिसंबर को उत्तराखण्ड शासन ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। जिसके लिए बकायदा शासकीय सचिव विनोद कुमार सुमन की ओर से आदेश भी जारी किये गए हैं।
यह भी पढ़ें - देहरादून-हरिद्वार हाइवे पर बिजली के पोल से टकराया बाइक सवार, युवक की मौत
बता दें कि सरकार द्वारा 24 नवंबर 2021 बुधवार के स्थान पर दिनांक 8 दिसंबर 2021 बुधवार को प्रदेश के शासकीय/अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक शासकीय/अशासकीय कार्यालयों,/शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उत्तराखण्ड, सचिवालय/ विधानसभा और जिन कार्यालयों में पांच दिवसीय सप्ताह लागू है, पर यह अवकाश लागू नहीं होगा इस संबंध में सचिव विनोद कुमार सुमन द्वारा आदेश जारी किए गए।
यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने किया महराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज में एक दिवसीय राज्य स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का शुभारम्भ