उत्तर नारी डेस्क
हरिद्वार पुलिस अवैध कार्यों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है। जिसके क्रम में पुलिस ने अवैध स्मैक व शराब तस्करी मामले में 02 अभियुक्त गिरफ्तार किए है। बता दें कि कलियर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक युवक को रोककर पूछताछ कि गयी तो पकड़े गए युवक ने अपना नाम वसीम निवासी झोझों वाली मस्जिद थाना कलियर बताया गया। जिसके कब्जे से 03.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। अवैध स्मैक बरामद होने पर युवक को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
कोतवाली गंगनहर में नियुक्त चेतक देहात कर्मियों द्वारा अवैध देशी शराब की तस्करी कर रहे अभियुक्त रमेश चन्द्र निवासी सफरपुर कोतवाली गंगनहर को अवेध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़ें - मां-बेटी चला रहीं थीं जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने किया भांडाफोड़


