उत्तर नारी डेस्क
महासू देवता को समर्पित मंदिर देवभूमि उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून जिले में चकराता के पास हनोल गांव में टोंस नदी के पूर्वी तट पर स्थित है। महासू देवता’ एक नहीं चार देवताओं का सामूहिक नाम है चारों महासू भाइयों के नाम “बाशिक महासू”, “पवासी महासू”, “बौठा महासू” और “चालदा महासू” है, जो कि भगवान शिव के ही रूप हैं। चारों देवताओ के जौनसार बावर में चार छोटे - छोटे पुराने मंदिर भी स्तिथ है। इस क्षेत्र के लोगों के कुल देवता चालदा महासू महाराज है, जो हर साल जौनसार बावर के साथ ही बंगाण और हिमाचल के बड़े भू-भाग पर भ्रमण करते हैं और किसी गांव में पहुंचने पर चालदा महाराज एक साल तक उसी गांव में प्रवास करते हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता
इसी क्रम में चालदा महासू देवता करीब 67 साल बाद समाल्टा के नवनिर्मित मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ विराजमान हुए है। खत समाल्टा समेत 11 गांव के श्रद्धालु चालदा महासू देवता को लाने के लिए 21 नवंबर को मोहना गांव गए थे। चालदा महाराज (देवता) मोहना गांव मे करीब दो वर्ष से प्रवास पर थे। मोहना गांव से चालदा देवता की देव डोली ने समाल्टा के लिए प्रवास किया था। इस दौरान डोली चकराता के ठाणा गांव में एक दिन रुक। ठाणा गांव में रात्री प्रवास के बाद अगले दिन देव डोली पुरोडी, रामताल, गार्डन और माक्टी पोखरी में श्रद्धालुओं को दर्शन देते हुए ब्रह्म मुहूर्त में समाल्टा गांव पहुंची, जहां खत समाल्टा गांव के श्रद्धालुओं ने देवडोली यात्रा का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें - देहरादून में लावारिस लाश मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
श्रद्धालुओं ने देवडोली पर पुष्पों की वर्षा की। इसके बाद वजीर, ठाणी, पुजारी और देव माली ने देवता की डोली को मंदिर मे विराजमान किया। इस दौरान चालदा महासू देवता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी पड़ी थी।
तो वहीं मंदिर समिति समाल्टा के सदस्य रणवीर सिह का कहना है कि 67 साल बाद चालदा महाराज देवता खत समाल्टा के मंदिर में विराजमान हुए है. खतवसियों को करीब डेढ़ सालों तक देवता की सेवा का मौका मिलेगा, जिससे ग्रामीण काफी उत्साहित हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : देहरादून में सेना के कई जवान कोरोना संक्रमित, सावधान रहें
बताते चलें महासू देवता मंदिर के बारे में यह भी मान्यता है कि महासू देवता ने किसी शर्त पर हनोल में स्थित यह मंदिर जीता था। वही इनकी पालकी को लोग पूजा अर्चना के लिए नियमित अंतराल पर एक जगह से दूसरी जगह प्रवास पर ले जाते हैं।
चालदा महासू महाराज क्षेत्र के अराध्य हैं। मान्यता के अनुसार भगवान भोलेनाथ के अंश कहे जाने वाले महासू महाराज इस क्षेत्र के अराध्य देवता हैं। और वो इसी तरह सदियों से इस क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों की मन्नतें पूरी करते हैं। इस बार देवता मोहना गांव में एक साल गुजारने के बाद समाल्टा गांव पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : देवभूमि की बेटी नैनिका रौतेला बनीं नौसेना में सब लेफ्टिनेंट