Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार के अंकित का राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी में हुआ चयन

उत्तर नारी डेस्क

आज 21 नवम्बर को डॉ हरक सिंह रावत द्वारा अपने आवास में कोटद्वार सीताबपुर के 17 वर्षीय अंकित चौधरी पुत्र श्री अनिल चौधरी का तीरंदाजी (Archery) में राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर सम्मानित किया गया। आपको बता दें 17 वर्षीय अंकित चौधरी कोटद्वार के एकमात्र ऐसे तीरंदाज है जिनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी के लिए हुआ है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में दम दिखाने को तैयार महिलाएं, जिले में पहली बार महिलाओं ने ठोकी दावेदारी

इससे पहले देहरादून में आयोजित द्वितीय सब जूनियर आर्चरी चैंपियनशिप में अंकित चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जिसकी बदौलत आज उनका राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। तो वहीं, 21 नवंबर से महाराष्ट्र अमरावती में होने वाले NTPC सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में अंकित चौधरी तीरंदाजी में जलवा दिखाएंगे। सम्मानित करने वालो में गौरव जोशी महामंत्री भाजपा, जन संपर्क अधिकारी सीपी नैथानी, उजागर पुंडिर इंद्रजीत सीनियर खिलाड़ी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : हैदराबाद में बजा देवभूमि का डंका, देवांश ने स्वर्ण और लक्की ने जीता कांस्य पदक 



Comments