उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के युवा अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से विश्व पटल पर अपना परचम लहरा रहे हैं। वहीं, श्रीनगर निवासी देवांश नौटियाल ने हैदराबाद (तेलंगाना) में आयोजित सब जूनियर मास्टर राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदकर जीतकर भारत के साथ ही उत्तराखण्ड का नाम भी रोशन किया है। देवांश की इस उपलब्धि से परिजन ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में खुश का माहौल हैं। वहीं, इसी प्रतियोगिता के 83 किलोग्राम भार वर्ग में श्रीनगर के ही एक अन्य युवा लक्की बिष्ट ने भी ब्रोंज मैडल हासिल किया है।
आपको बता दें कि देवांश नौटियाल सेंट टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल श्रीनगर से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। देवांश की माता शैला नौटियाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय रानीहाट (टिहरी गढ़वाल ) में शिक्षिका हैं, और पिता दीपक नौटियाल श्रीनगर के प्रसिद्ध व्यवसाई (चाहत होटल टेंट हाउस) हैं। देवांश नौटियाल इससे पहले भी कई प्रतियोगिताओं में मेडल हासिल कर चुके है।