Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : बस में सफर कर रही महिला के लाखों के गहने चोरी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में अब लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। ऐसे में अब बसों पर अकेले सफर करना भी घाटे का सौदा लग रहा है। अब पौड़ी जिले के कोटद्वार शहर में ही देख लीजिये कि बस में सफर कर रही एक महिला की अटैची से लाखों के सोने के गहने चोरी हो गए। महिला ने कोटद्वार थाने में तहरीर दर्ज करवाई है।

आपको बता दें कि कल्जीखाल ब्लाक के ग्राम चामी की रहने वाली अनीता देवी ने तहरीर देते हुए बताया कि 16 नवंबर को वह अपनी भतीजी की शादी में शामिल होकर घर वापस लौट रही थी। जिसके लिए वह देहरादून से कोटद्वार जाने वाली रोडवेज बस में सवार हो गई। फिर महिला ने कोटद्वार बस अड्डे पर पहुंचकर वहां से सतपुली के लिए जाने वाली जीएमओयू की बस में बैठ गई। वहीं, महिला ने बताया कि पहले उसने अपनी सीट के पास ही अटैची रखी थी, लेकिन बस कंडक्टर ने जबरदस्ती ही उसकी अटैची को बस की डिक्की में रख दिया। जिसके बाद महिला ने घर पहुंचकर अपनी अटैची खोली तो उसके होश उड़ गए। महिला ने देखा कि अटैची में रखे सोने के गहने गायब है। महिला ने बताया कि अटैची में करीब चार लाख रुपये के एक गले का हार, एक मांग टीका, एक नथ, एक जोड़ी कान के झुमके रखे हुए थे। महिला ने पुलिस से मामले में कार्यवाही करते हुए उनके जेवर दिलाने की मांग की। वहीं, कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि महिला देहरादून से रोडवेज और कोटद्वार से जीएमओयू की बस से अपने गांव गई है। इस बीच कहां पर चोरी हुई इसकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : अपनी बहू को टिकट देने पर बोले हरक- "हर माँ-बाप चाहता है उसके बच्चे तरक्की करें" 

Comments