उत्तर नारी डेस्क
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसमे उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले के सार्थक जोशी ने नीट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। बता दें सार्थक ने देश में 165वां स्थान हासिल किया है। जिससे उनके परिवार में ख़ुशी की लहर है। सार्थक मूल रूप से सिलौनी गांव के रहने वाले हैं। एशियन एकेडमी स्कूल पिथौरागढ़ के छात्र रहे सार्थक ने हाईस्कूल की परीक्षा में उत्तराखण्ड में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। तो वहीं बीते वर्ष इंटर की परीक्षा में उन्होंने 96.4 फीसद अंक हासिल किए थे। सार्थक ने नीट परीक्षा में 720 में से 700 अंक हासिल कर सीमांत जिले के लिए कीर्तिमान रच दिया है। इस शानदार प्रदर्शन के बाद सार्थक का कहना है कि इसकी प्रेरणा उन्हें अपने दादा पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एनडी जोशी और पिता गिरीश जोशी से मिलती है। एमबीबीएस करने के बाद वे सीमांत जिले में ही ही अपनी सेवाएं देना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : त्यौहार के लिए नए ट्रैफिक नियम, आप भी जानें
देहरादून के कार्तिकेय ने नीट में हासिल किए 680 अंक
देहरादून के कार्तिकेय शर्मा ने भी नीट में शानदार प्रदर्शन कर 680 अंक हासिल किए हैं। वहीं, उन्होंने देश में 973 वां स्थान हासिल किया है। बता दें कार्तिकेय ने इसी साल दून इंटरनेशनल स्कूल से 92.2 फीसदी अंक के साथ बारहवीं की है। उनके पिता डा. पंकज शर्मा सरकारी चिकित्सक हैं और हाल में स्वास्थ्य महानिदेशालय में तैनात हैं। मां मधु शर्मा ग्रहणी हैं। कार्तिकेय का कहना है यह दिन उनके लिए बहुत खास है, क्योंकि इस लक्ष्य को पाने के लिए लिए वह लगातार मेहनत कर रहे थे। 8-10 घंटे ध्यान से पढ़ रहे थे। उनका कहना है कि वह पीजीआइ चंडीगढ़ या दिल्ली के किसी अच्छे कालेज से मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं और आगे चलकर उनका एक अच्छा न्यूरो सर्जन बनने का सपना है।
यह भी पढ़ें - पटाखों की कीमतों में उछाल