Uttarnari header

uttarnari

दिवाली पर बिजली कटौती नहीं, बिजली न आने की वजह फाल्ट

उत्तर नारी डेस्क


दीपावली पर ​दीये जलाने और लाइटिंग का विशेष महत्व है। जिसको देखते हुए बिजली विभाग ने दीपावली के दिन बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी थी। जिस वजह से दीपावली पर सभी शहर व गांव पूरी तरह से जगमग रहे थे। साथ ही अगर कहीं बिजली लाइन में फॉल्ट आता है तो हेल्पलाइन नंबर 1912 भी जारी किया था। जिसके जरिये आप कॉल कर फॉल्ट की समस्या को तुरंत दूर करवा सकें। जिसके चलते प्रदेश में दीपावली पर बिजली आपूर्ति व्यवस्था काफी हद तक संतोषजनक रही। बिजली की मांग के अनुरूप उपलब्धता पर्याप्त रही, जिसके चलते ऊर्जा निगम ने कहीं-भी बिजली कटौती न होने का दावा किया। हालांकि, कुछ शहरी क्षेत्रों में फाल्ट आने के कारण दीपावली के जश्न में कुछ खलल भी पड़ा। जिस पर देहराखास, बंजारावाला, ब्राह्मणवाला, निरंजनपुर गोविंदगढ़, कांवली रोड समेत कई इलाकों के लोगों ने ऊर्जा निगम के हेल्पलाइन 1912 पर काल कर फाल्ट की सूचना दी। जिस पर ऊर्जा निगम के कार्मिकों ने फाल्ट को दुरुस्त किया। इस दौरान हेल्पलाइन नंबर पर करीब डेढ़ दर्जन काल प्राप्त हुई।

आपको बता दें कि उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के अनुसार, प्रदेश में दीपावली के दौरान कहीं भी विद्युत कटौती नहीं की गई। ऊर्जा निगम की ओर से सभी प्रमुख शहरों में दीपावली के लिए आपूर्ति निर्बाध बनाए रखने को कंट्रोल रूम बनाए गए थे, जबकि सभी कंट्रोल रूम में संबंधित अधिशासी अभिंयताओं ने रातभर विद्युत व्यवस्था की निगरानी की। जिसके लिए रात को ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने स्टेट लोड डिस्ट्रीब्यूशन कारपोरेशन (एसएलडीसी) एवं कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया।

Comments