उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार में दीपावली की रात शहर से लगभग तीन स्थानों पर पटाखों के कारण हुए नुकसान की खबरें सामने आयी हैं। आपको बता दें प्रभारी अग्निशमन अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह राणा ने बताया कि जिला पंचायत के मार्केट में ऊपरी मंजिल पर एक कमरे में अचानक आग धधक उठी। जिससे कमरे में रखा सामान जलकर राख हो गया। वहीं, इसी मंजिल पर दो संस्थाओं के कार्यालय भी हैं। तो वहीं आधी रात को भी दुर्गापुर बाजार के पास एक खाली प्लाट में जलते पटाखे गिरने से अचानक आग धधक गयी। जिस की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पा लिया गया। तीसरी घटना सामने आईं है किशनपुर जशोधरपुर के भरत नगर क्षेत्र से जहां दीपक रावत के दस बीघा धान की फसल की पुआल के ढेर लगे थे जिसमे अचानक आग लगने से पूरी पुआल जलकर राख हो गई। आग लगने की घटना पर दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें - देहरादून : पटाखों की दुकान में लगी आग, बाजार में अफरातफरी
तो वहीं प्रभारी एफएसओ ने बताया कि दिवाली के पर्व को देखते हुए पटाखों के खतरे को लेकर प्रशासन पहले से ही अलर्ट रहा शहर और ग्रामीण अंचलों में भी फायर ब्रिगेड मुस्तैद रही। जिससे ज्यादा नुकसान होने से बचा लिया गया था। फ़िलहाल किसी की जनहानि नहीं हुई है।
तो वहीं, दीपावली के दिन पटाखे जलाने के दौरान 31 लोग मामूली रूप से झुलस गए थे। जिन्हे बेस अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया था।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : उर्वशी रौतेला के पीछे पड़े ट्रोलर्स, हुई ये गलती