Uttarnari header

uttarnari

अब लोक कला के अलावा हिमालयी जानकारी से भी रूबरू होंगे पर्यटक, जानें कैसे

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले के गुंजी में जल्द ही कैलास संग्रहालय बनाया जाएगा। इस योजना की जानकारी डीएम डा. आशीष चौहान ने उच्च हिमालयी गांवों का निरीक्षण कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने नाबी में होम स्टे की व्यवस्था की सराहना भी की। साथ ही ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं।

बता दें जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान के नाबी पहुंचने पर होम स्टे संचालक एवं ग्राम प्रधान नाबी सनम नबियाल ने स्वागत गीत गाकर जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों का स्वागत किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान और युवक मंगल दल अध्यक्ष मदन नबियाल ने जिलाधिकारी को सड़क सुधारीकरण, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य और मोबाइल फोन सेवा प्रारंभ कराने का ज्ञापन सौंपा। तो वहीं डीएम ने इन समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान करने का आश्वासन दिया।

तो वहीं डीएम ने सेना,आईटीबीपी, एसएसबी,केएमवीएन, बीआरओ, रं कल्याण संस्था, समस्त कलाकारों की टीम और स्थानीय लोगों के साथ-साथ सभी विभागों का शिव महोत्सव के सफल आयोजन के लिए आभार जताया। रं बोली में गीत लिखने वाले कमलजीत ढकरियाल को बोली को बचाने के लिए प्रोत्साहित किया। 

यह भी पढ़ें -  दिवाली पर बिजली कटौती नहीं, बिजली न आने की वजह फाल्ट 

Comments