Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में बढ़ी गुलदार की दहशत, वन विभाग ने जारी किया अर्लट

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक आये दिन बढ़ता ही जा रहा हैं। शायद ही ऐसा कोई दिन होगा। जिस दिन गुलदार के हमले की खबर सामने ना आई हो। वहीं, अब ऋषिकेश की आवास-विकास कॉलोनी में मंगलवार को गुलदार घुस गया, जिससे देख लोग चीख चिल्लाने लगे और मौके पर हड़कंप की स्थिति बन गई। वहीं, लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें - रसोई गैस सिलेंडर में भड़की आग, पिता-पुत्र की झुलसकर मौत 

बता दें कि ऋषिकेश रेंज अधिकारी महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 6.30 बजे आवास विकास के शिवा एनक्लेव गली नंबर 3 में गुलदार देखा गया। जिसकी सूचना मिलते ही सभी लोग अलर्ट हो गए। वहीं, गुलदार ने मौके देख एक गौशाला में बंधी गायों को अपना शिकार बनाने की कोशिश की थी, लेकिन गुलदार को आता देख गायों में भगदड़ मच गई। जिसके देख गौपालक मौके पर पहुंचा और शोर मचाने लगा। वहीं, शोर गुल की आवाज़ सुनकर गुलदार वहां से एक खाली प्लाट की ओर भाग गया। वन विभाग की टीम गुलदार की खोज में लगी हुई है। वहीं, वन विभाग की टीम ने आस-पास क्षेत्र में लोगों को भी सावधान रहने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की वादियों में दीपिका और रणवीर ने मनाई शादी की सालगिरह 

Comments