उत्तर नारी डेस्क
रेलवे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। जहां अब यात्रियों को स्पेशल ट्रेन के नाम पर बढ़ा हुआ किराया नहीं देना होगा। किराये में वृद्धि को लेकर यात्रियों के असंतोष को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के तौर पर संचालित की जा रही ट्रेनों का दर्जा समाप्त करने के साथ ही उन्हें पूर्व की भांति पुराने नंबरों पर ही संचालित करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही रेलवे ने देहरादून से गोरखपुर यात्रा करने पर वाले यात्रियों के किराये को 355 रुपये कम कर दिया है। यदि किसी यात्री को देहरादून से गोरखपुर तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच में सफर करता है तो उसे स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने पर जहां 1600 रुपये का भुगतान करना होता था।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी के शिकार व्यक्ति के खाते में लौटाई धनराशि
अब इसी श्रेणी में यात्रा करने पर 1145 रुपये का भुगतान करना होगा। ऐसे में अब यात्रियों को 355 रुपये कम देने होंगे। वहीं साधारण श्रेणी, स्लीपर क्लास, वातानुकूलित प्रथम व द्वितीय श्रेणी में यात्रा करने पर कम किराया देना होगा। रेलवे बोर्ड के इस फैसले के बाद यात्रियों के लिए किराए में काफी कमी होना यह किसी राहत भरी खबर से कम नहीं।
यह भी पढ़ें - घर से भागी बेटी, पिता ने कर लिया अपना जीवन समाप्त
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि देहरादून से संचालित तमाम ट्रेनों का स्पेशल ट्रेन का दर्जा समाप्त कर उन्हें पूर्व की भांति सामान्य ट्रेन के तौर पर संचालित किया जाएगा। साथ ही कोरोना के दौरान स्पेशल ट्रेन के लिए जो किराये की तरह निर्धारित की गई थी उन्हें भी समाप्त किया जा रहा है। सॉफ्टवेयर में बदलाव करके किराए की पुरानी दरों को नए तरीके से फीड किया जा रहा है ताकि यदि यात्री आरक्षण कराएं तो उन्हें स्पेशल ट्रेन के किराए की जगह किराए की पुरानी दरों पर यात्रा की सुविधा मिल सके।
यह भी पढ़ें - वन्यजीव प्रेमियों के लिए अच्छी ख़बर, राजाजी टाइगर रिज़र्व में मिलेगी छूट