Uttarnari header

uttarnari

घर से भागी बेटी, पिता ने कर लिया अपना जीवन समाप्त

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के रामनगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ बेनी बिहार पीरूमदारा की रहने वाली एक युवती गुरुवार को किसी युवक के साथ घर से भाग गई थी। इस वजह से, समाज में बदनामी के डर से पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गांव वालों ने शुक्रवार की सुबह गांव के ही पास पेड़ पर व्यक्ति का शव लटका देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।

यह भी पढ़ें - वन्यजीव प्रेमियों के लिए अच्छी ख़बर, राजाजी टाइगर रिज़र्व में मिलेगी छूट 

बताया जा रहा है कि रामनगर के अंतर्गत बेनी बिहार पीरूमदारा के रहने वाले 45 वर्षीय त्रिलोक सिंह भंडारी पुत्र मोहन सिंह भंडारी ने गुरुवार को शिवपुर बैलजुड़ी के पास बगीचे में पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी। वहीं, गांव वालों को शुक्रवार की सुबह उसका शव बगीचे में पेड़ से लटका मिला। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी के शिकार व्यक्ति के खाते में लौटाई धनराशि 

गांव वालों से पुलिस को पूछताछ पता चला कि मृतक की बेटी गुरुवार को किसी युवक के साथ घर से भाग गई थी। जिस वजह से वह मानसिक रूप से परेशान था। मृतक ने गुरुवार शाम को पीरूमद्वारा पुलिस चौकी पर बेटी की गुमशुदगी की तहरीर दर्ज करवाई थी। पुलिस आत्महत्या की वास्तविक वजह जानने में जुट गई हैं।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : बस में सफर कर रही महिला के लाखों के गहने चोरी 

Comments