उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के नगर के निकटवर्ती गांव बडखोलू से एक दुखद ख़बर सामने आ रही है। जहां पूर्व प्रधान बडखोलू ब्लॉक कल्जीखाल जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू की नयार नदी में डूबने से मौत हो गयी है। जानकारी अनुसार कल 6 नवम्बर दोपहर में जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू पिता यदुवीर सिंह उम्र लगभग 48 सतपुली से अपने गांव जा रहे थे l जहां दोपहर में वह अपने गांव के नजदीक नदी में नहाने गए थे, लेकिन नदी के तेज बहाव में आने से डूब गए l जिनकी खोजबीन परिजन व प्रशासन द्वारा कल से की जा रही थी। वहीं आज व्यक्ति का शव घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर नाला सैण निकट बिलखेत से मिला है। राजस्व पुलिस ने नदी से शव बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड का पहला छठ पूजा पार्क तैयार
राजस्व उपनिरीक्षक अब्दुल हमीद ने बताया कि व्यक्ति की खोज कल से ही ग्रामीणों ओर राजस्व टीम द्वारा की जा रही थी। नदी किनारे व्यक्ति के कपड़े मिले थे। घर न पहुंचने पर शनिवार शाम से ही ग्रामीण उनकी खोज कर रहे थे। रविवार सुबह व्यक्ति का शव घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर बिलखेत गांव के पास मिला है। ग्रामीणों के मुताबिक वह सतपुली से अपने गांव जाते समय अक्सर उक्त स्थान पर नहा कर ही घर जाते थे।