उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 23.07.2021 वादी संजय नेगी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली पौड़ी पर प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी कि रजनीश श्रीवास्तव डायरेक्टर M/S Ambussmith Pvt. नई दिल्ली के द्वारा कोविंद 19 के दौरान स्वास्थ्य विभाग को 6 एंबुलेंसो की आपूर्ति करने के एवज में रू0 45,70,160 रुपए की धनराशि का भुगतान प्राप्त करने के उपरांत भी नियत समयावधि के बाद केवल एक एंबुलेंस की आपूर्ति कर शेष 05 एम्बुलेंसों की आपूर्ति न कर 38 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।
प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पौड़ी में मु0अ0स0- 31/2021, धारा 406/420 भादवि0 बनाम रजनीश श्रीवास्तव पंजीकृत कर उक्त अभियोग की विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेश रावत के सुपुर्द की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा आमजमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग का सफल निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह गुसाई, वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेश रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के संभावित ठिकानों दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर व लखनऊ में दबिशें दी गई परन्तु अभियुक्त उक्त स्थानों से लगातार फरार होता रहा।
यह भी पढ़ें - पौडी गढ़वाल : पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार
अभियुक्त के बार-बार फरार होने एवं शातिर किस्म का अपराधी होने के कारण अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रू0 2500/- का इनाम घोषित किया गया। पुनः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी के पर्यवेक्षण में दिनांक 19.11.2021 को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेश रावत के नेतृत्व में गठित टीम गैर प्रान्त उत्तर प्रदेश व दिल्ली रवाना हुयी। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के लखनऊ स्थित पते व संभावित ठिकानों पर दबिशें दी गयी तो अभियुक्त मौजूद नहीं मिला। जो पूर्व की भांति लगातार फरार चल रहा था। तत्पश्चात दिनांक 23.11.2021 को गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी पतारसी कर अभियुक्त को हरदोई रोड कस्बा संदाना जनपद सीतापुर उ0प्र0 से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को 14 दिन के न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार इनामीअभियुक्त का नाम पताः-
• रजनीश श्रीवास्तव पुत्र लक्ष्मण स्वरूप श्रीवास्तव निवासी 117 आवास विकास कॉलोनी शेखुपुरा, थाना अलीगंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, उम्र- 47 वर्ष ।
पुलिस टीमः-
• वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री महेश रावत
• आरक्षी 119 ना0पु0 कुलदीप
• आरक्षी 274 ना0पु0 संजीव यादव
• आरक्षी 211 ना0पु0 हरीश सी0आई0यू0
• आरक्षी 03 ना0पु0 कैलाश शाह साइबर सेल
यह भी पढ़ें - हरिद्वार : महिला ने चप्पल से करी शराबी की पिटाई
