उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) के बैनर तले डा0 अलकनंदा अशोक अध्यक्षा उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन सोसाइटी के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक/ नोडल अधिकारी, उपवा, जनपद पौड़ी गढ़वाल मनीषा जोशी के पर्यवेक्षण में महिला उपनिरीक्षक टीना रावत के नेतृत्व में दिनांक 02 नवम्बर 2021 को जनपद की पुलिस लाईन में उपवा के तत्वधान में दीपावली पर्व के अवसर पर जनपद की पुलिस परिवार की महिलाओं की रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा अपने- अपने घर के आंगन मे रंगोली बनायी गयी। रंगोली प्रतियोगिता में विजेता का चुनाव निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। विजेताओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर प्रेमलाल टम्टा, आर.आई विपेन्द्र सिंह, पेशकार मनीभूषण श्रीवास्तव एवं प्रभारी निरीक्ष विनोद सिंह गुसाँई द्वारा पुरुस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विजेताओं के नामः-
रंगोली प्रतियोगिताः-
1. श्रीमती राधिका पत्नी श्री बिक्रम सिंह- (प्रथम)
2. श्रीमती रीना रावत पत्नी श्री भगवान सिंह रावत- (द्वितीय)
3. श्रीमती साक्षी राय पत्नी श्री जयपाल राय- (तृतीय)
4. श्रीमती मंजू कनियाल पत्नी श्री श्री चन्द्र कनियाल- (चतुर्थ)
5. श्रीमती कोकिल पत्नी श्री लहरी सिंह- (पंचम)
जनपद पुलिस द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों व पुलिस परिवार के बच्चों के वेलफेयर हेतु कार्यक्रम लागातार जारी रहेगे।
यह भी पढ़ें - पुलिसकर्मी ने दिया ईमानदारी का परिचय, ड्यूटी के दौरान मिले पर्स को सकुशल किया मालिक के सुपुर्द