उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा कोतवाली श्रीनगर, महिला थाना, रिपोर्टिंग चौकी कलियासौड़ एवं फायर सर्विस श्रीनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
जहां कु0 पी0 रेणुका द्वारा निम्न दिशा निर्देश दिये गयेः-
1- पुलिस कार्मिकों का अनुशासन/ टर्नआउट उच्च कोटि का बनाऐ रखने के साथ-साथ जनता से अच्छा व्यवहार कर उनकी शिकायतों पर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
2- कोतवाली श्रीनगर परिसर में नवनिर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण कर थाना परिसर की नियमित रुप से साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया।
3- कोतवाली श्रीनगर, महिला थाना, फायर सर्विस श्रीनगर, में बैरिक, मेस, कम्प्यूटर कक्ष में मौजूद सीसीटीएनएस उपकरणों, सीसीटीवी कैमरों आदि को सुचारु रुप से प्रयोग कर चलायमान रखने हेतु निर्देशित किया गया।
4- शिकायतकर्ताओ की शिकायतों को सुनकर शिकायत/आगन्तुक रजिस्टर में नियमित रुप से अंकन कर नियामनुसार कार्यवाही किये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर एवं महिला थानाध्यक्ष श्रीनगर को निर्देशित किया गया।
5- सरकारी सम्पत्ति का रखरखाव* एवं अभिलेखों को अध्यावधिक करने व उच्चाधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देशो का शत प्रतिशत पालन* करने हेतु निर्देशित किया गया।
6- कोतवाली/महिला थाना श्रीनगर में लम्बित चल रही विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
यह भी पढ़ें - देवभूमि के वीर सपूत शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल शौर्य चक्र से सम्मानित, जय हिन्द