Uttarnari header

uttarnari

देवभूमि के वीर सपूत शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल शौर्य चक्र से सम्मानित, जय हिन्द

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल जिनकी 2019 में पुलवामा आतंकवादी हमले के दौरान मौत हो गयी थी। ऐसे वीर सपूत को आज भारत सरकार ने उनकी वीरता का इनाम दिया है। जहां उन्हें दिल्ली में आयोजित अलंकरण समारोह में मराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा शौर्य चक्र (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया है। जिसे उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट नितिका कौल और मां श्रीमती सरोज ढौंडियाल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शौर्य चक्र ग्रहण किया है। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : UKDD के रोहित डंडरियाल की नैनीताल, दिल्ली, चंडीगढ़ और जयपुर रात्रि बस सेवा के लिए मांग

आपको बता दें शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल ने पुलवामा आतंकी हमले के गुनहगार पांच आतंकियों से लोहा लिया था और 200 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री भी बरामद की थी और इस दौरान देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। आतंकवादियों के खिलाफ इस ऑपरेशन में उनकी भूमिका के लिए उन्हें यह शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है। 

विभूति शंकर ढौंडियाल का जन्म 19 फरवरी 1985 को हुआ था। उनके पिता ओमप्रकाश ढौंडियाल का वर्ष 2012 में देहांत हो चुका है। वे कंट्रोलर ऑफ डिफेंस अकाउंट्स (सीडीए) में सेवारत रहे। उनकी मां सरोज और दादी देहरादून में रहती हैं। शहीद ढौंडियाल तीन बहनों के इकलौते भाई थे।

यह भी पढ़ें - 223 शैक्षणिक पदों पर निकली भर्तियां, उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय में दूर होगी शिक्षकों की कमी

बताते चलें अपने शहीद पति मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल के नक्शेकदम पर चलते हुए ही 29 मई को पत्नी नितिका कौल ने भी सेना की वर्दी पहन ली थी। देश की खातिर मेजर विभूति शंकर पत्नी नितिका कौल को ऐसे वक्त में छोड़कर चले गए थे, जब उनकी शादी के एक साल भी पूरे नहीं हुए थे। हालांकि, करीब छह महीने बाद 29 मई को ओटीए, चेन्नई में कड़ी ट्रेनिंग के बाद वह इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बन गई। शनिवार को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने उनके कंधे पर सितारे लगाकर उनको बधाई दी। लेफ्टिनेंट निकिता ने पिछले साल इलाहाबाद में वूमेन एंट्री स्कीम की परीक्षा पास की थी। 

Comments