उत्तर नारी डेस्क
पुलिस मुख्यालय से गुमशुदाओं की तलाश हेतु दिनांक 15.09.2021 से “ऑपरेशन स्माईल” अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा जनपद के ऑपरेशन स्माईल टीम को गुमशुदाओं की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में जनपद की ऑपरेशऩ स्माईल टीम द्वारा सत्य साई, आश्रम, देहरादून में जाकर संस्था के कर्मचारी लेखाकार/काउंसलर अरुण कुमार कुकरेती के साथ दिव्यांग बालक निखिल सैनी से अपनेपन का एहसास दिलाकर बातचीत की गयी तो पुलिस टीम को बालक के सही नाम पते के संबंध में जानकारी नही हो पायी।
तत्पश्चात जनपद की “ऑपरेशन स्माइल” टीम द्वारा उक्त बालक का सही नाम पता मालूम करने के लिए संस्था के सहयोग से बालक को आधार सेंटर ले जाकर बालक के फिंगर प्रिंट लिवाये गए तो बालक के आधार कार्ड से निखिल सैनी पुत्र अनिल सैनी निवासी ग्राम खुशालीपुर कलां, थाना विहारिगढ़, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) जानकारी प्राप्त हुयी। जिसके पश्चात उप निरोक्षक (वि0श्रेणी) कृपाल सिंह द्वारा अपने मित्र ज्ञानी हरदयाल सिंह जो विहारिगढ़ के पास ही रहते है, को उनके व्हाटसअप पर बालक का फोटो और पता पता भेजकर बालक के गॉव जाकर परिजनों से बात कराने की अपील की गई। तत्पश्चात हरदयाल सिंह बालक के गाँव गये जहां पर बालक के ताऊ ज्योतिराम से बातचीत की गयी एवं बालक का फोटो दिखाया गया।
यह भी पढ़ें - देहरादून : दिल्ली और मुंबई के लिए आज से शुरू हुई नई हवाई सेवा, ये रहेगा समय
बालक की फोटो पहचान कर उनके द्वारा बताया गया कि बालक मंदबुद्धि है, जो विगत चार वर्ष से गायब था। जिसको हमने काफी तलाश किया मगर नही मिला। बालक के पिताजी का नाम अनिल है जिसकी कैंसर से काफी समय पहले मौत हो गयी थी। और इसकी माता ने दूसरी शादी कर ली है। बालक की दो बहनें है और छोटा भाई हमारे पास रहता है। जनपद की ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा उक्त बालक के ताऊ जी एवं परिजनों को श्री सत्य साई, आश्रम, देहरादून बुलाकर बालक को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। जनपद पुलिस द्वारा किये गये नेक कार्य की बालक के परिजनों एवं स्थानीय जनता द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
पुलिस टीम:-
1. उप निरीक्षक (वि0क्षे0) कृपाल सिंह
2. आरक्षी मुकेश कुमार
यह भी पढ़ें - घर से निकलने से पहले जरूर देख लें ट्रैफिक प्लान, इन जगहों पर रहेगा रूट डायवर्जन


