Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी पुलिस ने चलाया 01 सप्ताह का सत्यापन अभियान, 534 बाहरी मजदूरों/किरायेदारों का किया सत्यापन

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में किरायेदारों का लगातार सत्यापन अभियान जारी है। इसी कड़ी में पौड़ी गढ़वाल की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कु0 पी0. रेणुका देवी ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत जनपद में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत क्षेत्र में रह रहें बाहरी श्रमिकों/ किरायेदारों के सत्यापन की कार्यवाही हेतु बीती 08 नवंबर से 07 दिवसीय सत्यापन अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत निम्न कार्यवाहियाँ की गयीः- 

-  जनपद के थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले पर्यटक स्थलों/होटलों/बाहरी मजदूरों/ किरायेदारों के सत्यापन तथा उनके ठेकेदारों से पूछताछ कर, सत्यापन के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए, ठेकेदारों के अधीनस्थ कार्य करने वाले मजदूरों एवं बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिये प्रेरित किया जा रहा है।

- ठेकेदारों के अधीनस्थ कार्य करने वाले मजदूरों एवं बाहरी व्यक्तियों का ठेकेदारों द्वारा एक रजिस्टर स्वयं के द्वारा व्यवस्थित किये जाने, जिसमे मजदूर का पूर्ण नाम पता, मोबाईल नम्बर, आधार कार्ड, की छाया प्रति संलग्न हो की कार्यवाही हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिससे थाना क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

-  साथ ही कोविड़ -19 संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव व रोकथाम हेतु नियमित रूप से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एवं कोविड अनुरूप व्यवहार को दैनिक रूप से अपने कार्यकलापो में लाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। 

-  जिन किरायेदारों/ मजदूरों/ फड़-ठेली वालों ने सत्यापन नहीं किया गया, जनपद पुलिस द्वारा उक्त अवधि में (242- मजदूरों, 202- किरायेदारों व 90- फड़ ठेली) कुल 534 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।

- जनपद पुलिस द्वारा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु उक्त सत्यापन अभियान की कार्यवाही लागातार जारी है। 

अपीलः-

- सभी मकान मालिक जिनके द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन नही कराया गया है, वह अपने किरायेदारों का सत्यापन निकटतम पुलिस थाना अथवा  के “DevBhumi Uttarakhand Police Mobile App” पर ऑनलाइन अवश्य करायें। 

-  प्रत्येक ठेकेदार अपने अधीनस्थ कर्मियों/मजदूरों का सत्यापन उपरोक्तानुसार करायें।

- अगर आपके आस-पास मौहल्ले में कोई व्यक्ति (फल, ठेली, सब्जी, कबाड़ बिनने वाले) अगर आपको दिखते है तो आप उनसे सत्यापन के सम्बन्ध में पूछ सकते हैं। यदि व्यक्ति संदिग्ध लगे तो आप नजदीकी थाना या आपातकालीन नम्बर डायल-112 पर सूचना देकर पुलिस का सहयोग कर अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें - धड़ल्ले से जारी है देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार 


Comments