उत्तर नारी डेस्क
लंबे समय से पहाड़ में गुलदार की धमक बनी हुई है। गांवों में गुलदार का आतंक धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है। आपको बता दें, कि जयहरीखाल ब्लाक के सुरमाड़ी, असनखेत, संदणा, बिद्युडगाड, घाघली, पीपलकोटी, सकमुंडा, मठाली, पठोलगांव सहित आसपास के एक दर्जन से अधिक गांवों में गुलदार की दहशत बनी हुई है। जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।
तो वहीं स्थानीय ग्रामीण प्रेम सिंह नेगी ने बताया कि शनिवार रात को गुलदार ने पठोल गांव में पशुपालक महिपाल सिंह की गोशाला का दरवाजा तोड़कर वहां बंधी दो दुधारू गायों को अपना निवाला बना लिया। इससे पूर्व शुक्रवार रात को गुलदार ने मठाली गांव में पशुपालक प्रेमा देवी की एक गाय और एक बछिया व ग्रामीण चंद्रमोहन नेगी की बकरी को अपना निवाला बनाया। इससे पूर्व गुलदार ने ग्रामीण भजन सिंह नेगी की गोशाला में बंधी दो दुधारू गायों को अपना निवाला बनाया था। अब गांव में गुलदार की सक्रियता को देखते हुए ग्रामीणों में डर का माहौल है। जिसके लिए उन्होंने क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है।
साथ ही ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी ने बताया कि मुख्य वन संरक्षक शिवालिक वृंत्त देहरादून को पत्र भेजकर ग्रामीणों की मांग पर कार्यवाही करने के लिए कहा गया है।