Uttarnari header

uttarnari

28 नवंबर को उत्तराखण्ड आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, DGP ने तैयारियों की समीक्षा की

उत्तर नारी डेस्क

आज DGP अशोक कुमार द्वारा महामहिम राष्ट्रपति- श्री रामनाथ कोविंद के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक बैठक ली गयी। जहां बैठक के दौरान महामहिम राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई तथा वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत सभी को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड @ 25 समिट बोधिसत्व में किया प्रतिभाग, बोले- हमारे पास प्राकृतिक संपदा

बता दें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखण्ड पहुंच रहे है। वह 28 नवंबर को पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह और 29 नवंबर को शांतिकुंज देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में शामिल होंगे। वहीं, राष्ट्रपति के दौरे का कार्यक्रम तय होने के बाद से हीं प्रशासन और पुलिस तैयारियों में जुट गया है। साथ हीं सुरक्षा के कड़े और पुखते इंतजाम भी किए गए हैं। 

यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने प्रदेश वासियों से की अपील, दिए ये निर्देश   

Comments