Uttarnari header

भूसे के कमरे में घुसा गुलदार, लाेगों ने हिम्मत दिखाकर कमरे में किया बंद

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले में ज्वालापुर विधानसभा के अंतर्गत एथल गांव में आज सुबह करीब 9 बजे एक जंगली गुलदार एक घर में घुस गया। गुलदार की चहल कदमी से गांव में हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर गुलदार को पकड़ लिया।


आपको बता दें कि आज शनिवार तड़के जैसे ही एथल निवासी मुजाहिद अपने घर के भूसे वाले कमरे में गया तो उसने सामने गुलदार को बैठा देखा। जिसके बाद वह घबराकर अपने परिजनों के पास गया और उन्हें भूसे वाले कमरे में गुलदार के होने की सूचना दी। जिसके बाद उन लोगों आनन-फानन में आसपास के लोगों को बुलाया गया। 


इस बीच ग्रामीणों ने समझदारी दिखाते हुए गुलदार को कमरे में बंद कर दिया और इसकी सूचना पुलिस व वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही गांव में पहुंची वन प्रभाग की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद गुलदार को पकड़ने में सफल रही और उसे अपने साथ ले गए। वहीं, रेंजर दिनेश नौडियाल ने बताया कि गुलदार की उम्र 3 से 4 साल के बीच लग रही है, जिसे सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है।

Comments