उत्तर नारी डेस्क
हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से एक बच्चे के साथ कुकर्म किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां खेल-खेल में एक बच्चे ने दूसरे के साथ कुकर्म जैसी शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि दोनों छात्र आपस में दोस्त हैं। दोनों सरकारी स्कूल में पढ़ते थे और कक्षा छह में एक दूसरे के सहपाठी थे। आरोप है कि कुछ दिन पहले आरोपी छात्र ने अपने दोस्त को डरा धमकाकर उसके साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले का पता तब चला जब कुछ दिन बाद बच्ची की तबीयत खराब हुई, जिसके बाद पूरे मामले से पर्दा उठा। फ़िलहाल पुलिस ने पीड़ित छात्र का मेडिकल कराया है। जिसमें कुकर्म की पुष्टि हुई है। मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने बच्चे को तलाश कर लिया है। किशोर को न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करने के की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
यह भी पढ़ें - हरिद्वार : महिला ने चप्पल से करी शराबी की पिटाई
तो वहीं, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि किशोर न्याय बोर्ड जो भी फैसला लेगा, उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। पीड़ित छात्र की उम्र 11 साल है, जबकि आरोपी छात्र की उम्र 12 साल है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : IGNFA के 11 ट्रैनी अफसर कोरोना पॉजिटिव