Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : IGNFA के 11 ट्रैनी अफसर कोरोना पॉजिटिव

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में फिर कोरोना का कहर बढ़ने लगा है। ताजा मामला देहरादून से है। जहां इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट अकेडमी में मिड टर्म प्रशिक्षण के लिए बुलाए गए यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के 11 ट्रेनी आईएफएस अधिकारी कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। जिन्हें एकेडमी के ही हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि अधिकारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद एकेडमी अधिकारियों की ओर से तमाम एहतियाती कदम उठा लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें - हरिद्वार : महिला ने चप्पल से करी शराबी की पिटाई 

अकेडमी के अधिकारियों के मुताबिक विभिन्न राज्यों के 40 आईएफएस अधिकारियों को मिड टर्म ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया था। इन अधिकारियों को पहले लखनऊ आईआईएम में मैनेजमेंट की ट्रेनिंग के बाद नई दिल्ली भेजा गया था। नई दिल्ली में सभी अधिकारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया तो छह अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही सभी अधिकारी देहरादून पहुंच गए थे। फ़िलहाल सभी को हॉस्टल में आइसोलेट किया गया है। इसके अलावा उन अधिकारियों की भी जांच की जा रही है। जो कोरोना संक्रमित अधिकारियों के सम्पर्क में आये थे। 

कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 344148 पहुंची 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखण्ड में बुधवार को 25 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, एक मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि कल 10 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 180 हो गई है।

बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 344148 हो गई है। इनमें से 330401 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। प्रदेश में कोरोना मृतकों की संख्या 7407 हो चुकी हैं। 

यह भी पढ़ें - चमोली : गांव में तीन दशकों के लम्बे संघर्ष के बाद पहुंची सड़क, क्षेत्र में खुशी की लहर 


Comments