उत्तर नारी डेस्क
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में गायक दलेर मेहंदी ने भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उनकी गायकी समाज में जन जागरण के साथ ही सामाजिक सद्भाव को भी बढ़ावा देने का कार्य करती है। उन्होंने दलेर मेहंदी को शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर गायक दलेर मेहंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमारे दसवें गुरु गुरु गोविन्द सिंह जी की तपस्थली हेमकुंड साहेब को रोपवे से जोड़े जाने की बहुत बड़ी घोषणा की है जो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोग से ही संभव हो पाया है। उन्होंने इसके लिए पूरे सिक्ख समाज की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिल से आभार प्रकट किया। साथ ही कहा कि रोपवे शुरू होने से हेमकुंड साहिब की यात्रा और सुगम हो जाएगी। हमारे बच्चों, बुजुर्गों एवं असहाय व्यक्तियों को इसका विशेष लाभ मिलेगा और वे सुगमता से हेमकुंड साहिब की यात्रा कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पर्यावरणविद अनिल जोशी को मिला पद्मभूषण सम्मान, जानें इनके बारे में
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गीत का विमोचन किया
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में ‘‘बातें कम-काम ज्यादा’’ गीत का विमोचन किया। जहां मुख्यमंत्री धामी की कार्यशैली, व्यवहार, युवा जोश, सकारात्मक सोच व उनके द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों पर आधारित यह गीत ‘‘बातें कम-काम ज्यादा’’ को यू-ट्यूब पर लॉन्च किया गया है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस गीत के माध्यम से सरकार द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों एवं समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर जो प्रयास किये जा रहे हैं, इनका समावेश कर गीत के रूप में प्रस्तुत करने का सराहनीय प्रयास किया गया है।
यह भी पढ़ें - मिस्टर एंड मिस कोटद्वार का सफल आयोजन, विपिन पयाल और अंजलि आर्या ने जीता खिताब