Uttarnari header

uttarnari

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान शपथ दिलवाकर किया दिव्यांगों के लिए आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ

उत्तर नारी डेस्क

आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने लतिका रॉय फाउण्डेशन द्वारा दिव्यांगों के लिए आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मतदान शपथ दिलवाकर किया। इस अवसर पर उनके द्वारा स्वीप के विषय में जानकारी दी गई साथ ही दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाओं के बारे में भी अवगत कराया गया।

उन्होंने बताया कि राज्य में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत स्वीप के अन्तर्गत वोटर कार्ड बनाने व मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने के लिए राज्य में अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। कार्यक्रम में निर्वाचन विभाग की टीम द्वारा Pwd मोबाइल एप के माध्यम से वोटर कार्ड बनाने व वोटर कार्ड में किसी भी तरह के संशोधन करने के बारे में चर्चा की गई तथा हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर-1950 आदि की जानकारी दी गई। 

कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगजनों से प्रश्न पूछकर जानकारी देते हुए सभी से वोट देने की अपील की गई। साथ ही म्यूजिकल चेयर खेल के माध्यम से दिव्यांगजनों को मतदान के लाभ समझाये गये। शिविर में Pwd मोबाइल एप के द्वारा 27 मतदाता पंजीकरण किए गये।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : बढ़ने लगे कोरोना के मामले, कौड़िया चेक पोस्ट पर शुरू हुई कोरोना जांच  

Comments