उत्तर नारी डेस्क
बीती 7 नवंबर को बागेश्वर क्षेत्राधिकारी बिपिन चंद्र पंत द्वारा एफ0एस0एस0ओ0 महेश चंद्र, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी को कॉल कर बताया गया कि द्यांगण क्षेत्र में आग लगी है, शीघ्र ही फायर टीम के साथ रेस्क्यू कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा दी गई सूचना पर एफ0एस0एस0ओ0 महेश चंद्र मय फायर टीम के साथ शीघ्र ही घटनास्थल के लिए रवाना हुए और वहां पहुंचकर देखा तो आग ग्रामीणों के घास के ढेरों (लूटे) में लगी थी। जिसे फायर टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मिनी हाई प्रेसर पम्प व मोटर फायर इंजन की सहायता से पम्पिंग कर आग में पानी डालकर बुझाना शुरू किया गया तथा आग अधिक होने से पानी की एक गाड़ी खाली होने पर दूसरी गाड़ी से पंपिंग की गयी तथा खाली गाड़ी को पुनः फायर स्टेशन के रिजर्व वाटर टैंक से भरकर पुनः आग पर पानी डाला गया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड पुलिस की सराहनीय पहल, कोतवाली व थानों को नई पहचान दिलाएगी ऐपण से बनी नेम प्लेट
फायर टीम द्वारा की गई कड़ी मशक्कत के उपरांत घास के ढेरों में लगी आग को पास में ही बने मकान तक पहुंचने से रोका गया और मकान को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। फायर टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही व अथक प्रयासों के उपरांत आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। आग से द्यांगण निवासी मनोहर सिंह के 02 घास के लुट्टे, जगदीश सिंह के 03 घास के लुट्टे, कैलाश सिंह के 02 घास के लुट्टे कुल- 07 घास के लुट्टे आग में जल गये थे। फायर टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से अन्य घास के ढेरों को आग लगने से बचाया गया, जिसकी स्थानीय लोगों द्वारा सराहना करते हुए जनपद पुलिस/फायर टीम का आभार व्यक्त किया गया।
यह भी पढ़ें - मां-बेटी चला रहीं थीं जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने किया भांडाफोड़


