Uttarnari header

uttarnari

कुंभ कोरोना जांच फर्जीवाड़ा के दो मुख्य आरोपी शरद व मल्लिका पंत गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

हरिद्वार महाकुंभ के दौरान कुंभ टेस्टिंग घोटाले में मुख्य आरोपी मैक्स कॉरपोरेट सोसायटी के पार्टनर शरद और मल्लिका पंत को SIT ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कुंभ घोटाले की जांच में दोषी पाए लोगों को सीएम ने पहले ही निलंबित कर दिया था। परन्तु टेस्टिंग घोटाले में लिप्त मुख्य आरोपी फरार चल रहे थे। जिन्हे SIT ने दिल्ली स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया है। 

यह भी पढ़ें - टिहरी झील में दौड़ेगी हाई स्पीड मोटर बोट   

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि दोनों आरोपियों को एसआईटी की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। शरद और मल्लिका पंत को हरिद्वार लाया जा रहा है। एसआईटी की एक टीम दोनों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए थी। सूत्र बताते हैं कि दोपहर तक दोनों को हरिद्वार लाया जाएगा। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत घोटाले में उनकी भूमिका से पर्दा उठाएंगे।

यह भी पढ़ें - चिकित्सक और डिलीवरी ब्वाय के बीच विवाद, डिलीवरी ब्वाय के ऊपर कार चढ़ाने की कोशिश

Comments