उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की युवा पीढ़ी अब हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है। सेना में जाकर देश की सुरक्षा करना हो या खेल के मैदान में डटकर अपना दमखम दिखाना वह हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। अब इसी क्रम में उत्तराखण्ड जिले के अल्मोड़ा की अदिति भट्ट का नाम भी जुड़ गया है। जिन्होंने इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2021 में रजत पदक हासिल किया है।
आपको बता दें हंगरी के बुडाओर्स में आयोजित 46वीं विक्टर एफजेड फोर्त्जा हंगेरियन इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2021 में अल्मोड़ा की रहने वाली अदिति भट्ट ने भारत की ओर से शानदार खेल का प्रदर्शन कर रजत पदक जीता है। अदिति भट्ट की इस शानदार जीत के बाद से अल्मोड़ा के साथ-साथ उनके परिजनों में खुशी की लहर व्याप्त है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड गौरव पुरस्कार : प्रदेश की इन पांच विभूतियों को मिलेगा सम्मान
इस संबंध में उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि 3 नवंबर से 7 नवंबर तक हंगरी के बुडाओर्स शहर में 46वीं विक्टर एफजेड फोर्त्जा हंगेरियन इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप आयोजित हुई थी। इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में अदिति की टक्कर खिलाड़ी तान्या हेमंत से हुई थी। जिसे अदिति भट्ट ने कड़ी टक्कर के बाद 23-21, 16-21 व 21-19 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया। हालांकि, फाइनल में अदिति भट्ट को चाइना की वेन छु शू से 21-16,11-21 व 7-21 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, अदिति भट्ट को सीनियर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहली बार पदक प्राप्त हुआ है।
बताते चलें अदिति भट्ट अल्मोड़ा जिले में " बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ " की ब्रांड एम्बेसडर हैं।उनके पिता मनोज भट्ट केंद्र सरकार के वित्त विभाग में कार्यरत हैं। उनकी माता पूनम भट्ट गृहिणी हैं। अदिति के सीनियर टीम में सिलेक्शन के बाद से उनके पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : 70 विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी समाजवादी पार्टी