Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का केदारनाथ पहुंचने पर हुआ विरोध

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड के केदारनाथ धाम से इस वक़्त की सबसे बड़ी ख़बर सामने आ रही है। दरअसल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रुद्रप्रयाग के दौरे पर रहे। इस दौरान वह बाबा केदार के दर्शन करने के लिए केदारनाथ जा रहे थे तभी तीर्थ पुरोहितों और केदारनाथ के हक हुकूक धारियों ने खूब नारेबाजी कर उनका जमकर विरोध किया। जिसके चलते पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बाबा केदार के बिना दर्शन करे ही वापस लौटना पड़ा। 

बता दें कि चारधामों में यात्रा व्यवस्था और प्रबंधन के लिए सरकार की ओर से देवस्थानम बोर्ड का गठन किया गया था, जिसका शुरुआत से ही तीर्थ पुरोहित विरोध कर रहे। वहीं, देवस्थानम बोर्ड भंग नहीं होने से केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों में रोष है। जिसके चलते उन्होंने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के केदारनाथ पहुंचने पर विरोध किया। उनका कहना है कि त्रिवेंद्र रावत ही देवस्थानम को लाने वाले हैं।

Comments