उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। नैनीताल जिले से एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। जिसमें बरेली का रहने वाला युवक संलिप्त हैं। आरोपी युवक युवती को डरा धमका के अपने साथ बरेली ले गया। जैसे ही युवती के स्वजनों को इस घटना की सूचना मिली तो वह बरेली पहुंच गए और जैसे तैसे कर के दोनों को बरेली से वापिस लाए। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित युवती ने संगीन आरोप के आधार पर वार्ड नंबर 12 गणेश नगर, थाना सुभाष नगर बरेली निवासी 30 वर्षीय रोहित पुत्र सुभाष चंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवक को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : रोहिणी ने बढ़ाया उत्तराखण्ड का मान, भाभा परमाणु अनुसंधान में बनीं वैज्ञानिक अधिकारी
बता दें कि कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि करीब दो माह पहले उसे एक लड़के का व्हाट्सएप मैसेज आया। जिसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई।धीरे धीरे बातचीत इतनी बड़ी कि युवक 15 नवंबर को ही नैनीताल मिलने पहुंच गया। वहीं, जब दोनों की मुलाकात हुई तो युवक उसे बहलाने लगा और अपने साथ बरेली चलने के लिए कहने लगा। लेकिन, जब युवती ने साथ चलने से इंकार कर दिया तो युवक ने उसे पिस्टल की नौंक पर और युवती के भाईयों को मारने की धमकी दी। मजबूरी के चलते वह युवक के साथ बरेली चली गई। बरेली पहुंचने पर युवक ने उस पर शादी का दबाव बनाया और साथ ही जबरदस्ती भी की। वहीं, युवती की खोजबीन करते हुए परिजन जैसे तैसे बरेली पहुंच गए। जिसके बाद युवती के परिजनों ने युवक को दोनों की शादी कराने का भरोसा देकर नैनीताल वापिस लाए। अब युवती ने कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाते हुए युवक पर अपहरण व शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है।