Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : सरकार ने दीपावली पर आम जन को दी राहत, सस्ता हुआ पेट्रोल

उत्तर नारी डेस्क


दीपावली के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्डवासियों को राहत दी है और इसे दिवाली के तोहफे के रूप में देखा जा रहा है। बता दें कि केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकार ने भी पेट्रोल पर दो रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त राहत देने का निर्णय लिया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में पेट्रोल के दामों में सात रुपये की कमी की जाएगी। और साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतना बड़ा फैसला लिया है। उनके इस फैसले से देशभर की जनता को बड़ी राहत मिलेगी। 


आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 5 रुपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 10 रुपये घटाई है। इस फैसले के बाद तमाम राज्यों में पेट्रोल 5 और डीजल 10 रुपये सस्ता होगा। यह नए दाम आज यानी बड़ी दिवाली के दिन से लागू हो गए हैं। सीएम धामी ने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। वहीं, बता दें कि राज्य सरकार ने डीजल पर वैट कम नहीं किया है।

Comments