Uttarnari header

uttarnari

घर के बाहर पटाखे फोड़ने से मना किया तो महिला के साथ युवक ने की अभद्रता

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के तल्लीताल क्षेत्र में पटाखे फोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया है। विवाद इतना बढ़ गया की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज लिया है। आपको बता दें क्षेत्र निवासी महिला ने एक युवक को उसके घर के बाहर पटाखे फोड़ने से जब मना किया तो वह अभद्रता और छेड़खानी पर उतर आया। जहां बीच-बचाव करने जब महिला का पति पहुंचा तो उस युवक ने उससे भी मारपीट कर दी। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड : सारा अली खान के केदारनाथ जाने पर भड़के इस्लामिक कट्टरपंथी, कहा - अल्लाह से डरो

प्राप्त जानकारी अनुसार महिला ने घर में छोटा बच्चा होने का हवाला देकर युवक को पटाखे फोड़ने से मना किया था। लेकिन युवक शराब के नशे में धुत था और महिला से छेड़खानी और मारपीट करना शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख जब महिला का पति बीच बचाव करने पहुंचा तो युवक ने उससे भी मारपीट कर दी। जिस पर महिला ने तल्लीताल थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाकर कार्यवाही की मांग की है। रोहिताश सिंह सागर ने बताया युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 452, 427, 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवक को न्यायालय पेश करने की तैयारी की जा रही है।

Comments