Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए निकली सरकारी नौकरी, इतनी मिलेगी सैलरी, देखें डिटेल्स

उत्तर नारी डेस्क

10वीं, 12वीं के बाद सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक शानदार मौका सामने आया है। बता दें, इंडियन मिलिट्री एकेडमी में ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जिसकी अधिसूचना देहरादून इंडियन मिलिट्री एकेडमी ने जारी कर दी है। जिसके मुताबिक मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), क्लर्क और अन्य कई पदों पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। 

जिनके लिए इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन पत्र दिए गए पते पर भेज सकते हैं। भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार प्रक्रिया के माध्यम से आईटी के 3 पद, कुक स्पेशल के 12, एमटी ड्राइवर के 10, एलडीसी के 3, बुकमेकर के 1, वेटर के 11, मसालची के 2, चौकीदार के 4, सफाईवाला के 26 और ग्राउंड मैन के 46 पद सहित कुल 188 पद भरे जाएंगे। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पवनदीप राजन और विदेशी लड़की को करीब देखकर भड़क गई अरुणिता 

वेतन

बुकमेकर, कुक, ड्राइवर और एलडीसी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ₹19900 से लेकर ₹63200 प्रति माह वेतन दिया जाएगा। वहीं अन्य पदों के लिए वेतन ₹18000 से लेकर ₹56900 प्रति माह निर्धारित है। 

शैक्षिक योग्यता

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास उम्मीदवार उपरोक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

आयु सीमा

इन पदों के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच रखी गई है। हालांकि आरक्षण के नियमानुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को इसमें छूट दी जाएगी। 

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में कुल 150 प्रश्न 150 अंकों के पूछे जाएंगे। जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के लिए अधिसूचना जारी होने के 45 दिन के अंदर स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपने आवेदन पत्र भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इंडियन मिलिट्री एकेडमी की वेबसाइट पर विजिट करें।  

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड सरकार ने प्रदेश को दिया 3 नए महाविद्यालय का तोहफा 

Comments