Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड सरकार ने प्रदेश को दिया 3 नए महाविद्यालय का तोहफा

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी देहरादून सहित प्रदेश को 3 नए महाविद्यालय का तोहफा दिया है। इस संबंध में गुरुवार को शासनादेश जारी कर दिए गए है। वहीं, शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार सीएम धामी की घोषणा पर अमल करते हुए 3 नए सरकारी महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी। जिसके आधार पर देहरादून, नैनीताल जिले के रामगढ़ और उत्तरकाशी जिले के मोरी में नए महाविद्यालय खोलें जाएंगे। इन्हें मिलाकर पिछले एक महीने के भीतर अब तक 12 नए महाविद्यालयों को मंजूरी मिल चुकी है।

आपको बता दें कि देहरादून जिले में नया महाविद्यालय खोले जाने की मंजूरी के साथ महाविद्यालय के लिए प्राचार्य, असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रशासनिक अधिकारी सहित 27 पद सृजित किए गए हैं। जबकि प्रयोगशाला परिचर, अनुसेवक, स्वच्छक और चौकीदार के पद को आउटसोर्स के माध्यम से भरने की अनुमति दी गई है। वहीं, महाविद्यालय के लिए 18 विषय स्वीकृत किए गए हैं। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल, शिक्षाशास्त्र, गृह विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास, संस्कृत, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और वाणिज्य विषय शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें - यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अब स्पेशल ट्रेन के नाम पर नहीं वसूला जाएगा अधिक किराया 

नैनीताल जिले के रामगढ़ में नया महाविद्यालय खोले जाने की मंजूरी के साथ ही इस महाविद्यालय के लिए 11 अस्थाई  सृजित किए गए हैं। जबकि 4 पदों को आउटसोर्स के माध्यम से भरा जाएगा। इसी तरह उत्तरकाशी जिले के मोरी में कला संकाय के नए राजकीय डिग्री कालेज के लिए एक प्राचार्य समेत नियमित प्रकृति के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कार्मिकों के 11 अस्थाई पद सृजित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें - घर से भागी बेटी, पिता ने कर लिया अपना जीवन समाप्त 


Comments