Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, बाॅर्डर पर होगी जांच

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है। जिसने शासन प्रशासन की चिंता भी बढ़ा दी है। इसी बीच दुनियाभर में नए कोरोना वायरस का नया वेरिएंट 'ओमीक्रोन' के सामने आया हैं, जिसने हड़कंप मचा दिया है। वहीं, कोरोना संक्रमण के नये ख़तरों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) सहित पूरी दुनिया की चिंता बढ़ गई है। साथ ही इसके लिए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने अलर्ट जारी कर दी है जिसके बाद पूरे भारत में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। वहीं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गई अधिकारी को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद से उत्तराखण्ड की सभी सीमाओं पर निगरानी बढ़ा दी गई है और दूसरे राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों की चेकिंग और कोरोना रिपोर्ट जांच करने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे देशों से उत्तराखण्ड में प्रवेश करने वालों को नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही 14 दिन के होम आइसोलेट करने के लिए सभी जिलों के सीएमओ को निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में उधम सिंह नगर जिले में दक्षिण अफ़्रीका के कांगो से एक व्यक्ति लौटा है। बताया जा रहा है कि युवक की अगले महीने 2 दिसंबर को शादी है, जिसके लिए वो डेढ़ महीने की छुट्टी आया है। वैसे तो युवक आरटीपीसीआर जांच कराकर ही उत्तराखण्ड लौटा है, लेकिन एहतियातन के तौर पर उसकी जांच दोबारा की गई है और साथ ही स्वास्थ्य विभाग में उसको 14 दिन के आइसोलेशन में रख दिया है।

Comments