Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : यूकेडीडी के रोहित डंडरियाल की कोटद्वार को यूपीएससी परीक्षा केंद्र बनाने की मांग

उत्तर नारी डेस्क 

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता व उत्तराखण्ड क्रांति दल डेमोक्रेटिक पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता रोहित डंडरियाल ने कोटद्वार नगर में यूपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली सिविल सर्विस प्री का परीक्षा केंद्र स्थापित करने की मांग की हैं। जिसके लिए रोहित डंडरियाल ने संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) प्रदीप कुमार जोशी को एक ज्ञापन भेजा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि यूपीएससी द्वारा आयोजित किए जाने वाली परीक्षाओं को उत्तराखण्ड में कराए जाने हेतु वर्तमान में कम केंद्र हैं। जबकि उत्तराखण्ड एक भौगालिक रूप से दुर्गम क्षेत्र है और यहां पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा इतनी सुगम नहीं है जिसके कारण उत्तराखण्ड के अनेकों पर्वतीय क्षेत्रों के प्रतियोगियों को परीक्षा देने में अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसी परिपेक्ष्य में उत्तराखण्ड में पौड़ी जिले में कोटद्वार शहर को यूपीएससी-प्री परीक्षा केंद्र बनाया जाना चाहिए। जिसके कारण 10 दुर्गम पर्वतीय तहसील एवं निकट के उत्तरप्रदेश राज्य की 3 तहसील के बच्चे पेपर देने में सहूलियत पा सकेंगे। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : इगास-बग्वाल के भैलो का शानदार आगाज, भैलो के अग्निपुंजों के साथ जमकर थिरके लोग 

वहीं उन्होंने बताया कि अकेले कोटद्वार शहर की जनसंख्या 1.5 लाख से ज्यादा है और निकटवर्ती तहसीलों को मिलाकर जनसंख्या 5 लाख से ज्यादा है। साथ ही कोटद्वार एवं निकटवर्ती तहसीलों में 2 निजी विश्वद्यालय, रक्षा मंत्रालय के अधीन BEL कंपनी 10 राजकीय महाविद्यालय, 8 निजी इंस्टीटूट, 100 से ज्यादा 10+2 वाले स्कूल है। कोटद्वार शहर रेल से, नेशनल हाईवे से, मोबाइल सिग्नल से जुड़ा शहर है, जहाँ बड़ी मात्रा में दुकानें एवं ठहरने के स्थान भी उपलब्ध है। साथ ही परीक्षा करवाने हेतु सक्षम संस्थान कई है। उदाहरण के तौर पर कोटद्वार में IHMS KOTDWAR में CBT Test हेतु आधुनिक एवं परिपूर्ण 3 कम्यूटर लैब एवं कई कंप्यूटर भी स्थापित है जिससे कोटद्वार में परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर व्यवस्था में आपको दिक्कत भी नहीं आएगी।

यह भी पढ़ें - हरीश रावत पर सीबीआई कार्यवाही और गिरफ्तारी का डर 

Comments