Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : उर्वशी रौतेला पहुंची बद्रीनाथ धाम, किए दर्शन

उत्तर नारी डेस्क

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने परिवार के साथ बीते मंगलवार को बदरीनाथ धाम के दर्शन करने पहुंची हैं। जहां उन्हें देखते ही आए श्रद्धालुओं व अन्य लोगों में सेल्फी लेने की होड़ मच गई। तो वहीं उर्वशी रौतेला ने बदरीनाथ धाम की जमकर प्रशंसा भी की। साथ ही अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने कहा कि बद्रीनाथ धाम में उन्हें जहां आध्यात्मिक शांति की अनुभूति हुई, वहीं बद्रीनाथ का नैसर्गिक सौंदर्य भी उन्हें खूब भाया। उन्होंने सभी से बदरीनाथ धाम आने की सलाह भी दी है। देश और प्रदेश के विकास की कामना करते हुए रौतेला ने भगवान बदरी विशाल से सभी की खुशहाली कामना भी की।

यह भी पढ़ें -  प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ पहुंच कर करेंगे आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का लोकार्पण 

बता दें हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर और सारा अली खान ने भी केदारनाथ धाम के दर्शन किये थे। जहां वह रुद्रप्रयाग स्थित त्रियुगीनारायण मंदिर के दर्शन करने भी पहुंची थी। 

बताते चलें बदरीनाथ धाम के कपाट 20 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। जबकि, केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट 06 नवंबर और गंगाेत्री धाम के कपाट 05 नवंबर को शीतकाल के लिए बंंद कर दिए जाएंगे। जिसके चलते दर्शन करने के लिए यात्रियों सहित बॉलीवुड और राजनीती से जुड़े लोग भी धाम पहुंच रहे हैं। 

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने आंगनबाड़ी बहनों को दिया दीपावली का तोहफा, बढ़ाया मानदेय 


Comments