Uttarnari header

uttarnari

प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ पहुंच कर करेंगे आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का लोकार्पण

उत्तर नारी डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ दौरा तय हो गया है। जिसके मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ जाएंगे। जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने पांच नवंबर को प्रस्तावित केदारनाथ दौरे के दौरान श्री आदि शंकराचार्य समाधि का लोकार्पण करेंगे। साथ ही केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। 

इस कार्यक्रम का देश भर में करीब 100 से ज्यादा जगहों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण होगा। इसके साथ ही प्रसारण में 11 ज्योतिर्लिंग भी जुड़ेंगे। 

बता दें 2013 की बाढ़ में विनाश के बाद समाधि का पुनर्निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत केदारनाथ धाम में आदि शंकराचार्य की समाधि का पुनर्निर्माण कार्य वर्ष 2018 में शुरू हुआ था। अब यहां शंकराचार्य की प्रतिमा भी स्थापित की जा चुकी है। इस दौरान प्रधानमंत्री सरस्वती आस्थापथ के इर्दगिर्द हुए निर्माण कार्य व जारी विकास कार्यों की समीक्षा व अवलोकन भी करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जिसके लिए भाजपा में संगठन से लेकर सरकार और प्रशासन लगातार तैयारियों का जायजा लेने केदारनाथ पहुंच रहा है।

यह भी पढ़ें -  NEET 2021, पिथौरागढ़ के सार्थक ने 165वीं और देहरादून के कार्तिकेय ने 973वीं रैंक की हासिल

पीएम मोदी इन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

जिन परियोजनाओं का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे, उनमें सरस्वती रिटेनिंग वॉल आस्थापथ और घाट, मंदाकिनी रिटेनिंग वॉल आस्थापथ, तीर्थ पुरोहित हाउस और मंदाकिनी नदी पर गरुड़ चट्टी पुल शामिल हैं। परियोजनाओं को 130 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरा किया गया है। 

इनके अलावा वह संगम घाट के पुनर्विकास, प्राथमिक चिकित्सा और पर्यटक सुविधा केंद्र, प्रशासनिक कार्यालय और अस्पताल, दो गेस्ट हाउस, पुलिस स्टेशन, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, मंदाकिनी आस्थापथ कतार प्रबंधन और वर्षा आश्रय तथा सरस्वती नागरिक सुविधा भवन सहित 180 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।  

यह भी पढ़ें -  हाथियों की हलचल से ग्रामीणों में डर, वन विभाग भी हुआ अलर्ट 

Comments