उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में उत्तराखण्ड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से 12वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 19 और 20 को आयोजित होने वाली है। इस संबंध में उत्तराखण्ड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. एस फारूक ने बताया कि दो दिवसीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 15 से अधिक राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें उत्तराखण्ड, हरियाणा, गुजरात, पंजाब, मध्य प्रदेश, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, असम, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, नगालैंड, राजस्थान और सिक्किम शामिल हैं। बताया कि चैंपियनशिप का आयोजन सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर और कैडेट वर्ग में किया जा रहा है। एसोसिएशन के सचिव जावेद खान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए स्थिति सामान्य हो जाने पर सातवीं अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के आयोजन की योजना भी तैयार की जा रही है। बता दें यह चैंपियनशिप 19 और 20 दिसंबर को देहरादून में महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कालेज में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - हरिद्वार : सावधान रहें, कहीं गुलदार से न हो जाए आपका आमना-सामना