उत्तर नारी डेस्क
विगत 16 नवंबर 2021 को थाना किच्छा क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नं0 12 किच्छा कब्रिस्तान के सामने से एक ईको वैन कार रजि० नं० UP25 DF 1124 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गये थे। जिस पर थाना किच्छा पर वादी दानिश सिद्दकी पुत्र अब्दुल अजीम निवासी मौ० बाजार कस्बा रिच्छा थाना बहेड़ी जिला बरेली की तहरीर पर FIR NO 386/21 U/S 379 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। अभियोग के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर के दिशा निर्देश, पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी सितारंगज व प्रभारी निरीक्षक किच्छा के पर्यवेक्षण मे सर्विलास हेतु उ.नि. विकास चौधरी व एक टीम का गठन किया गया। उ.नि. पंकज कुमार, उ.नि. गौरव जोशी मय पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल से लेकर जिला बरेली मे भोजीपुरा तक तथा रूद्रपुर तक के सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया। वहीं, दिनांक 10/12/2021 को उ.नि. पंकज कुमार मय पुलिस टीम के दरऊ चौक पर वाहन चैकिंग कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा कर बताया गया कि दिनांक 16/11/2021 की रात्रि में जो कार चोरी हो गयी थी उसको लेकर दो व्यक्ति तुलसी द्वार लालपुर से उत्तर प्रदेश की तरफ लेकर जाने वाले है। इस सूचना पर उ.नि. पंकज कुमार द्वारा पुलिस टीम को साथ लेकर मिलक तिराहे पर जाकर सदिग्ध वाहनों की चैकिंग करने लगे, कुछ देर बाद एक ईको पैन कार बिना नम्बर डार्क ग्रे रंग की आती दिखाई दी जिसको रोककर चैक किया गया कार की चालक सीट पर बिलाल पुत्र मकसूद निवासी कस्बा बिलारी थाना बिलारी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश तथा चालक सीट के बराबर मे नजीम पुत्र मुस्तकीम निवासी मौ० इकराम नगर (निकट जियो टावर) थाना पालिया जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश बैठा था। वाहन पर नम्बर प्लेट न होने के कारण वाहन के ईजन नम्बर व चैसिस नम्बर का मिलान किया गया तो उक्त ईको वैन कार थाना किच्छा के FIR NO 386/21 U/S 379 से सम्बन्धित है दोनों अभियुक्तो बिलाल व नजीम को गिरफ्तार किया गया तथा वाहन को कब्जे पुलिस लिया गया।
यह भी पढ़ें - देहरादून : भारतीय सेना को हिस्सा बने 319 बहादुर जांबाज
बता दें कि दोनों अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ की गयी तो बताया कि दिनांक 16/11/2021 की रात्रि में हम दोनों ने अपने साथी सूफी के साथ उसकी कार DL 3CBF2754 से बाना किच्छा आये और ईको बैन कार को चोरी करके रुद्रपुर की तरफ लेकर गये। वाहन को हमने सुनसान जगह में छिपा कर खड़ा किया था। बिलाल और नजीम आज सूफी की कार को लेकर रूद्रपुर आये थे। सूफी की कार को हमने रुद्रपुर मे खड़ा किया गया है। आज ईको गाडी को लेकर शाहजहाँपुर लखीमपुर खीरी की ओर छिपते छिपाते बेचने के लिये लेकर जा रहे थे। अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कार आई 10 रंग लाल रजि0 नं0 DL 3CBF2754 को बरामद किया गया। अभियोग में धारा 411734 IPC की वृद्धि की गयी। दोनों अभियुक्तो को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। फरार अभियुक्त सूफी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अभियुक्ततों का विवरण
1. बिलाल पुत्र मकसूद निवासी कस्बा बिलारी थाना बिलारी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश (गिरफ्तार)
2. नजीम पुत्र मुस्तकीम निवासी मौ० इकराम नगर (निकट जियो टावर) थाना पालिया जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश(गिरफ्तार)
3. सूफी (फरार)
बरामदगी
एक ईको वैन कार रजि० नं0 UP25 DF 1124 (चोरी वाहन) घटना में प्रयुक्त कार आई 10 रंग लाल रजि0 नं0 DL 3CBF2754
यह भी पढ़ें - किच्छा तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने एक ही दिन में रिकॉर्ड 255 नामान्तरण पत्रावलियां स्वीकृत की