उत्तर नारी डेस्क
भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) से आज देश-विदेश के 387 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होकर सैन्य अधिकारी बन गए हैं। जहां IMA की पासिंग आउट परेड में शामिल होने इस बार उत्तराखण्ड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे।
बता दें सीडीएस के निधन पर घोषित राजकीय शोक के चलते अकादमी को बीते दिन कमांडेंट परेड (फुल ड्रेस रिहर्सल परेड) को स्थगित करना पड़ा, साथ ही मुख्य पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले दो अन्य कार्यक्रम भी रद्द करने पड़े। पीओपी को भी सादगी से आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। जिसके चलते पासिंग आउट परेड बेहद सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। पासिंग आउट परेड के बाद 319 भारतीय कैडेट्स भारतीय थल सेना में बतौर अधिकारी शामिल हुए। 8 मित्र देशों के 68 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होकर अपने देश में सैन्य अधिकारी के तौर पर शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : बेकाबू डंपर ने टेंपो को मारी टक्कर, डंपर चालक फरार
इन्हें मिला अवॉर्ड:
स्वॉर्ड ऑफ ऑनर-एसीए अनमोल गुरुंग
ऑर्डर ऑफ मेरिट में स्वर्ण पदक- एसीए अनमोल गुरुंग
रजत पदक - बीओ तुषार सपरा
कांस्य पदक - बीसीए आयुष रंजन
चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर - केरेन कॉय
बांग्लादेश ट्रॉफी - बीओ सांगे फेनडेन दोरजी (भूटान)
इस बार पासिंग आउट परेड (passing out parade ) में सबसे अधिक उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड मूल के कैडेट पास आउट हुए। उत्तर प्रदेश के 45 और उत्तराखण्ड के 43 कैडेट्स पास आउट हुए हैं। इसके साथ ही हरियाणा से 34, बिहार से 26, राजस्थान से 23 और पंजाब के 22 कैडेट पास आउट हुए। 8 मित्र देशों के 68 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होकर अपने देश में सैन्य अधिकारी के तौर पर शामिल हुए।
वहीं आज की पीओपी में तीन बैंड शामिल थे। इंडियन मिलिट्री बैंड देहरादून, बंगाल इंजीनियर बैंड और गढ़वाल राइफल के बैंड अपनी धुन से परेड की रौनक बढ़ा रहे थे। बैंड की धुन पर परेड मार्च शुरू हुई थी। पीओपी परेड मार्च में विजय भारत धुन ने वहां मौजूद लोगों को आकर्षित किया।
यह भी पढ़ें - देवभूमि उत्तराखण्ड की बेटी शुभी हर्बोला ने जर्मनी में किया नाम रोशन