Uttarnari header

uttarnari

CDS बिपिन रावत व अन्य शहीदों का पार्थिव शरीर ला रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त

उत्तर नारी डेस्क 

तमिलनाडु के कुन्नूर में बीती 8 दिसंबर को हैलिकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य अफसरों की मृत्यु को गयी। जिनका आज गुरुवार को पार्थिव शरीर लेकर तमिलनाडु से दिल्ली ले जाने एयरपोर्ट के लिए निकली ऐंबुलेंसों में से एक का ऐक्सिडेंट हो गया है। इस हादसे में कई पुलिसवालों को चोट आई है। हालांकि हादसा बड़ा नहीं था, लिहाजा कोई गंभीर घायल नहीं हुआ। 

बता दें कि आज सुबह ही मृतकों का पार्थिव शरीर वेलिंगटन मिलिट्री हॉस्पिटल से पूरे सैन्य सम्मान के साथ मद्रास रेजिमेंटल सेंटर लाया गया था। रेजिमेंटल सेंटर से इनके पार्थिव शरीरों को सुलूर एयरबेस ले जाया जा रहा था कि तभी काफिले में शामिल एक ऐंबुलेंस का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें - भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक की मांग, जनरल बिपिन रावत के नाम पर हो सैन्य धाम का नाम 


Comments