उत्तर नारी डेस्क
यह भी पढ़ें - देवभूमि उत्तराखण्ड के दो बिपिन जो भारत माँ की सेवा के दौरान शहीद हुए
बता दें कि आज गुरुवार को विधानसभा का शीतकालीन सत्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक पढ़ कर शुरू किया। इस दौरान उन्होंने जनरल विपिन रावत से जुडी कई यादों को सदन में साझा किया। सीएम धामी ने कहा कि जनरल बिपिन रावत ने हमेशा सेना का मनोबल बढ़ाने का काम किया। वहीं, सीएम धामी ने कहा की जनरल सहाब हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। वह बेहद सरल स्वभाव के थे। उनके जाने से देश को अपूरणीय क्षति हुई है, जो की कभी पूरी नहीं की जा सकती है। सीएम धामी ने एक शेर भी कहा कि - बड़े गौर से सुन रहा था जमाना, आप ही सो गए दास्तां कहते कहते।
आपको बता दें कि बीते दिन तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हादसे में देश ने 13 लोगों में कई सैन्य अफसरों समेत देश के सीडीएस जनरल बिपिन रावत को हमेशा के लिए खो दिया। इसी को लेकर उत्तराखण्ड समेत पूरे देश में निराशा है।
यह भी पढ़ें - पूर्व सीएम हरीश रावत ने CDS बिपिन रावत के निधन पर जताया गहरा दुख, लिखी भावुक पोस्ट