Uttarnari header

uttarnari

मात्र 27 की उम्र में उर्वशी रौतेला ने मिस यूनिवर्स का जज बनकर इतिहास रच डाला, मिले इतने करोड़ रूपये

उत्तर नारी डेस्क 


अपने लुक्स के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड की ख़ूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। उर्वशी रौतेला का जलवा अब सिर्फ़ भारत ही नहीं बल्कि भारत के बाहर भी कायम है। एक्ट्रेस अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण लगातार एक के बाद एक सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं। हाल ही में इजरायल में 13 दिसंबर को मिस यूनिवर्स पेजेंट का 70वां संस्करण आयोजित किया गया था, जहां उर्वशी रौतेला जज के तौर पर नजर आईं और भारत का नाम दुनिया भर में गर्व से ऊंचा किया। वहीं अब उर्वशी को मिस यूनिवर्स 2021 की जज के रूप में मिलने वाली फीस का भी खुलासा हो गया है। 


आपको बता दें कि मिस यूनिवर्स 2021 की ये प्रतियोगिता भारत के लिए कई लिहाज से खास रही। जहां पंजाब की रहने वाली हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का ख़िताब अपने नाम किया था। तो वहीं दूसरी ओर इसी मिस यूनिवर्स में भारत की एक और बेटी बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रौतेला जज की भूमिका में नजर आईं थीं। वे मिस यूनिवर्स 2021 की सबसे कम उम्र की महज 27 साल की जज थीं। भारत की झोली में 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का ख़िताब आया है। आइए जानते हैं कि उर्वशी रौतेला को इसके लिए कितनी फीस मिली -

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला साल 2021 मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में जजेस की ज्यूरी में शामिल हुई थीं। उन्हें इसके लिए 1.2 मिलियन डॉलर्स मिले हैं। यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से देखें तो उन्हें इस काम के लिए 8 करोड़ रुपये मिले हैं। वैसे तो उर्वशी रौतेला फिल्मों के लिए भी अच्छी-खासी फीस लेती हैं, जिस वजह से ये फीस इतनी मायने नहीं रखती है। लेकिन, सबसे बड़ी बात तो ये है कि भारत की बेटी को दुनिया के सबसे बड़े ब्यूटी कॉम्पिटीशन के जज के तौर पर चुना गया। जो एक गौरव की बात है।

Comments